Shaan Masood Double Century: पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिया. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. सीरीज़ से पहले पाकिस्तान प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबला खेल रही है, जिसमें पाक टीम के नव नियुक्त कप्तान शान मसूद ने नाबाद रहते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. पाक कप्तान ने 201* रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. 


चार दिन के वॉर्मअप मुकाबले के दूसरे दिन मसूद ने दोहरा शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर जहां पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज़ लगभग फ्लॉप रहे, वहां शान मसूद का बल्ला जमकर चला. मसूद के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं लगा. टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म 40 रन स्कोर कर आउट हुए. इसके अलावा सरफराज़ खान ने 41 और अब्दुल्ला शफीक ने 38 रन बनाए. मुकाबले के दूसरे दिन लंच के बाद पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करते वक़्त कप्तान शान मसूद 201 रनों पर नाबाद रहे. 


बाबर के बाद कप्तान बने शान मसूद 


बता दें कि बाबर आज़म के इस्तीफे के बाद शान मसूद को पाकिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. वनडे वर्ल्ड 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. विश्व कप में पाकिस्तान टीम 9 में से सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी, जिसके बाद वो सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर सके थे. 


वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सिर्फ कप्तानी नहीं बल्कि बोर्ड में कई तरह के बदलाव देखने को मिले थे. टीम के कोच, सिलेक्टर और डायरेक्टर समेत कई लोग बदल गए. एक तरह से पूरे पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव हुआ था. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में पर्पल कैप विजेता गेंदबाज भी शामिल