AUS vs PAK Test: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 487 रन के विशाल स्कोर पर खत्म हुई. इसके बाद पाकिस्तान ने भी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्टम्प्स तक 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए. पाक टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने यहां थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया.


पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 346 रन बनाए थे. दूसरे दिन मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने पारी को आगे बढ़ाया. 411 रन के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा. यहां एलेक्स कैरी (34) को आमेर जमाल ने बोल्ड किया. इसके बाद आमेर जमाल ने मिचेल स्टार्क (12), पैट कमिंस (9) और नैथन लियोन (5) को भी जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया. वहीं, मिचेल मार्श (90) का शिकार खुर्रम शहजाद ने किया.


इस तरह पूरी कंगारू टीम दूसरे सेशन की शुरुआत में 487 रन पर ऑलआउट हुई. पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने 6 विकेट चटकाए. यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच है. इस मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने अपने इस प्रदर्शन से हर किसी को चौंकाया है. जमाल के अलावा खुर्रम शहजाद को दो, फईम अशरफ को एक और शाहीन अफरीदी को भी एक विकेट मिला.


पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान के बल्लेबाज इस पहाड़ जैसे स्कोर के सामने भयभीत नहीं हुए और बेहद शांत अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया. पाक सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. इसी स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक (42) को नैथन लियोन ने चलता किया. यहां से इमाम उल हक और कप्तान शान मसूद के बीच 49 रन की साझेदारी हुई. 123 के कुल योग पर कप्तान मसूद (30) मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए. हालांकि इसके बाद स्टम्प्स तक पाकिस्तान ने अन्य कोई विकेट नहीं खोया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाक टीम ने 2 विकेट खोकर 132 रन बनाए.


यह भी पढ़ें...


Shubman Gill LBW: शुभमन गिल के आउट होने का रिप्ले देख भड़क गए राहुल द्रविड़, देखें भारतीय कोच के गुस्से वाला अवतार