ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद हफीज ने शतकीय पारी खेली वापसी का जश्न मनाया. हफीज दो साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान के फैसले को हफीज और उनके नए जोड़ीदार इमाम उल हक(75) ने सही साबित किया.


हफीज ने ऑस्ट्रेलियाई पेस और स्पिन अटैक का धैर्य के साथ सामना किया और टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक पूरा किया. टी तक दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा.


अपना 51वां टेस्ट खेल रहे 37 साल के हफीज ने पीटर शीडल की गेंद पर आउट होने से पहले 208 गेंद में 126 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 15 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा.


पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई. हफीज और इमाम के बीच पहले विकेट के लिए हुई ये साझेदारी पाकिस्तान की ओर से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है. इतना ही नहीं 1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरे शतक की साझेदारी निभाई है.


वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो 813 टेस्ट में ये सिर्फ 10वीं बार हुआ है कि किसी विरोधी टीम ने उनके खिलाफ पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई हो.


नैथन लियोन ने शतक की ओर बढ़ रहे इमाम को विकेट के पीछे कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा. जिसके कुछ देर बार हफीज भी पवेलियन लौट गए.