PAK vs AUS: पाकिस्तान की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, शादाब पहले टेस्ट से हुए बाहर
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो लेग स्पिनर के साथ उतरना चाहती थी लेकिन उसस पहले टीम को शादाब के रूप में बड़ा झटका लगा है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से ठीक पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार लेग स्पिनर शादाब खान पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो लेग स्पिनर के साथ उतरना चाहते थे लेकिन उससे पहले उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
टीम के कोच मिकी ऑर्थर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल लेग स्पिन अटैक के साथ उतरना चाहते थे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड में किया था. टीम को इंग्लैंड में जीत मिली थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिलहाल पहले टेस्ट में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
शादाब के न होने से मोहम्मद हफीज की दो साल बाद टीम में वापसी होती दिख रही है. शादाब अपने बल्ले से भी टीम को योगदान दे रहे थे ऐसे में उनके न होने से टीम मैनेजमेंट हफीज के साथ उतरने की सोच रही है.
एशिया कप में हुए थे चोटिल
लेग स्पिनर शादाब एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे, उनके कमर में चोट थी जिससे वो अभी तक उबर नहीं पाए हैं. शादाब को उम्मीद है कि वो अबुधावी में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे. शादाब के चोटिल होने के बाद अब रविवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू करेंगे.
पाकिस्तान की टीम: सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, यासिर शाह, शादाब खान, बिलाल असिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ , मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज.