PAK vs AUS: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पहले मैच में पांच विकेट लेने वाला गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ से बाहर
PAK vs AUS Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बीच बड़ा झटका लगा है. टीम का वो गेंदबाज़ चोटिल हो गया, जिसने पहले मैच में 5 विकेट लिए थे.
Khurram Shahzad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम पहला टेस्ट गंवा चुकी है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीत दर्ज की थी. पहला टेस्ट हारने के बाद पाक टीम के आगे एक और मुश्किल आ खड़ी हुई है. दरअसल पहले टेस्ट में पाकिस्तान के लिए पांच विकेट लेने वाले खुर्रम शहजाद स्ट्रेस फैक्चर के चलते सीरीज़ के बाकी दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए.
सीरीज़ के पहले टेस्ट के ज़रिए खुर्रम ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट चटका दिए थे. खुर्रम ने मुकाबले की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि पाकिस्तान को मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
वहीं खुर्रम की इंजरी बात करें तो वो स्ट्रेस फैक्चर से जूझ रहे हैं. इसके अलावा खुर्रम के पेट की मांसपेशियों में भी चोट लगी है, जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए. पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के बाद ही खुर्रम चोटिल हो गए. वहीं सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' वाला होगा नहीं तो उन्हें सीरीज़ गंवानी पड़ सकती है.
अब तक ऐसा रहा खुर्रम शहज़ाद करियर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के ज़रिए खुर्रम ने पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं 24 वर्षीय खुर्रम अब तक 46 फर्स्ट क्लास, 38 लिस्ट-ए और 26 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में खुर्रम 29.11 की औसत से 141 अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 26.66 की औसत से 56 विकेट चटका लिए हैं. वहीं टी20 मैचों में तेज़ गेंदबाज़ ने 29.00 की औसत से 27 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं.
ये भी पढ़ें...