Babar Azam vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 में आज ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. वर्तमान आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान दूसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है. इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में भी पाकिस्तान (4) की स्थिति ऑस्ट्रेलिया (6) से बेहतर है. यानी वर्तमान आंकड़े पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी बता रहे हैं. इन सबके बीच एक आंकड़ा और भी है जो ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ाने वाला है.


दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पाक सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. इन दोनों बल्लेबाजों का कंगारुओं के खिलाफ बैटिंग एवरेज 70 के ईर्द-गिर्द है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजी औसत के मामले में यह दोनों प्लेयर टॉप-5 में शामिल हैं.


पाक-ऑस्ट्रेलिया मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक 
पाक कप्तान बाबर आजम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9 पारियों में 73.50 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से 588 रन जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 91.73 रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान वनडे मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक (3) जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं.


पाकिस्तान के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी औसत
पाक सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 के तीनों मुकाबलों में कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की वह जमकर खबर लेते हैं. इमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैचों की 7 पारियों में 69 की औसत से 414 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.71 रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक भी जमा चुके हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में दोनों का परफॉर्मेंस
इस वर्ल्ड कप में बाबर और इमाम अब तक कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए हैं. पाकिस्तान के शुरुआती दो वर्ल्ड कप मैचों में बाबर महज 5 और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. तीसरे मैच में उन्होंने जरूर 50 रन की पारी खेली थी. उधर, इमाम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक महज 15,12 और 36 रन की पारियां खेली हैं.


यह भी पढ़ें...


PAK vs AUS Match Prediction: हेड टू हेड मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया रहा हावी, जानें आज किसका पलड़ा भारी