Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में हार के बहुत करीब पहुंच गई है. यहां से तो ऐसा ही लग रहा है कि पाकिस्तान मुकाबला गंवा देगी. मुकाबले के 5वें दिन लंच तक दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली पाकिस्तान ने 105 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि लंच तक टीम का स्कोर 108/6 रन हो गया. अभी भी पाकिस्तान 9 रन पीछे है. यहां से अगर पाकिस्तान मेहमान बांग्लादेश को बड़ा टारगेट नहीं दे पाई तो उनकी हार लगभग पक्की हो जाएगी. 


हालांकि अब सिर्फ 2 सेशन का खेल बाकी रह गया है. अब देखना देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश कितनी जल्दी पाकिस्तान को दूसरी पारी में ऑलआउट कर रन चेज के लिए मैदान पर उतरती है. बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की तरफ से शानदार उलटफेर देखने को मिला. 


एक सेशन में पाकिस्तान ने गंवा दिए 5 विकेट 


बता दें कि मैच का चौथा दिन खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 23/1 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. टीम ने चौथा दिन पूरा होने तक सिर्फ सैम अय्यूब का विकेट खोया था. फिर पांचवें दिन के पहले ही सेशन में शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवा दिए. 


पांचवें दिन के पहले सेशन में पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद (14), बाबर आज़म (22), सऊद शकील (00), अब्दुल्ला शफीक (37) और आगा सलमान (00) का विकेट खोया. लंच तक मोहम्मद रिजवान के साथ शाहीन अफरीदी क्रीज पर मौजूद हैं.


बांग्लादेश के बड़े टोटल ने पाकिस्तान की निकाली हवा


गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 448/6 के टोटल पर पारी घोषित कर दी थी. फिर जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस विशाल टोटल के साथ बाग्लादेश ने 117 रनों की बढ़त हासिल की. अब पाकिस्तान दूसरी पारी के लिए मैदान पर है, जहां उनकी हालत काफी खस्ता दिख रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या आता है. 


 


ये भी पढ़ें...


क्या शिखर धवन के संन्यास से विराट कोहली खुश नहीं? रिटायरमेंट पर दिया रिएक्शन; जानें क्या कहा