PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला रावलपिंडी में आयोजित हो रहा है. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शुक्रवार को पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 316 रन बनाए. उसके लिए सदमन इस्लाम, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की टीम अब पाकिस्तान से 132 रन पीछे है.


बांग्लादेश की शुरुआत खराब हुई थी. लेकिन इसके बाद इस्लाम और मोमिनुल हक ने पारी को संभाल लिया. इस्लाम ने 183 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं मोमिनुल ने 76 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. इन दोनों पारी को संभाल लिया. इसके बाद मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने टीम की वापसी करवा दी. लिटन 52 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया. रहीम ने नाबाद 55 रन बनाए.


बांग्लादेश की पारी के दौरान तीसरे दिन तक पाकिस्तान के लिए कुर्रम शहजाद ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 19 ओवरों में 47 रन देकर 2 विकेट लिए. नसीम शाह ने 20 ओवरों में 77 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद अली और सैम अयूब ने 1-1 विकेट लिया. अयूब ने 5 ओवरों में 23 रन दिए.


गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाए थे. इस तरह अब बांग्लादेश महज 132 रन पीछे है. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शानदार बैटिंग की. रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए. उन्होंने 239 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए. शकील ने 141 रनों की पारी खेली. उन्होंने 261 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. शाहीन अफरीदी ने नाबाद 29 रन बनाए. इससे पहले सैम अयूब ने 56 रनों की पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें : KL Rahul Retirement: केएल राहुल के रिटायरमेंट की वायरल हो रही न्यूज, जानें क्या है पूरा सच