Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. इस दौरान पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई थी. टीम ने शुरुआती 3 विकेट महज 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने टीम की शानदार वापसी करवाई. पाकिस्तान का स्कोर पहली पारी में 300 रनों के पार पहुंच गया है. वहीं शकील और रिजवान ने शतक भी जड़ा.


पाकिस्तान के लिए शकील नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. वहीं रिजवान नंबर 6 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. इन दोनों ने शतक भी जड़ा. रिजवान ने खबर लिखने तक 170 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन बनाए. वे 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. वे खबर लिखने तक नॉट आउट थे. वहीं शकील ने 218 गेंदों में 113 रन बनाए. शकील ने 6 चौके लगाए. वे भी खबर लिखने तक नॉट आउट थे.


पाकिस्तान ने पहली पारी में खबर लिखने तक 85 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 317 रन बनाए. टीम का पहला विकेट महज 3 रनों के स्कोर पर गिरा था. अब्दुला शफीक 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. पाकिस्तान का दूसरा विकेट शान मसूद के रूप में गिरा था. वे 6 रन बनाकर आउट हुए थे. बाबर आजम जीरो पर आउट हुए थे. जबकि सैम अयूब ने पारी को संभाल लिया था. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए थे.


बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से खेला जा रहा है. वहीं दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. ये दोनों ही मैच रावलपिंडी में आयोजित होने है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाकी स्टेडियम तैयार करवाने में जुटी है. पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है.


यह भी पढ़ें : Watch: रोहित शर्मा के सम्मान में श्रेयस अय्यर ने ऐसा क्या किया कि हो रही तारीफ, देखें वीडियो