Pakistan Playing 11 vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बुधवार, 21 अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट में कप्तान शान मसूद और स्टार बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. यहां जानें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


अब्दुल्लाह शफीक के टेस्ट आंकड़े बेहद शानदार हैं. वह अब तक 17 टेस्ट मैचों में एक दोहरे शतक समेत चार शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. ऐसे में सैम अयूब को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. शफीक कप्तान शान मसूद के साथ पारी का आगाज़ कर सकते हैं. वहीं तीन नंबर पर पूर्व कप्तान बाबर आजम का खेलना तय है.


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान शान मसूद बड़ा प्रयोग कर सकते हैं. दरअसल, मसूद मोहम्मद रिजवान और सरफराज खान दोनों को अंतिम ग्यारह में जगह दे सकते हैं. अभी तक रिजवान और सरफराज में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती थी. पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इन दोनों को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चार नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. वहीं पांच नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर सलमान अली आगा और छह नंबर पर उपकप्तान सऊद शकील का खेलना लगभग तय है. वहीं सात नंबर पर पूर्व कप्तान सरफराज खान बतौर विकेटकीपर खेलते दिख सकते हैं. 


वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद स्पिन विभाग लीड करते दिखेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी में स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ मीर हमजा एक्शन में दिख सकते हैं. हालांकि, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद के रूप में दो और विकल्प भी हैं. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, सरफराज खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मीर हमजा.