Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब फजीहत हो रही है. कप्तान शान मसूद से लेकर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम तक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. पीसीबी ने 30 अगस्त से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 12 नाम का एलान कर दिया है. इसमें से ही अब प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाएगा. 


शाहीन अफरीदी बाहर


बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अफरीदी को रावलपिंडी टेस्ट के 12 खिलाड़ियों की टीम में शामिल नहीं किया गया है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में अफरीदी ने 96 रन देकर दो विकेट लिए थे. हालांकि, बोर्ड ने अफरीदी के बाहर होने का कारण नहीं बताया है. 






इन 12 खिलाड़ियों की मिली जगह- शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, अबदुल्लाह शफीक, सैम अयूब, सलमान अली आगा, अबरार अमहद, नसीम शाह, मोहम्मद अली, मीर हमजा और खुर्रम शहजाद.  


दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- अबदुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान अली आगा, अबरार अमहद, नसीम शाह, मोहम्मद अली और खुर्रम शहजाद.


पहले टेस्ट में पाकिस्तान की शर्मनाक हार


पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी. इसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बना डाले. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई और फिर बांग्लादेश ने 10 विकेट से मैच जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह पहली जीत थी.