Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तान ने टीम में बदलाव किया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा. इससे पहले टीम ने अबरार अहमद और कामरान गुलाम को मौका दिया है. अबरार घातक गेंदबाज हैं. वहीं कामरान ऑलराउंडर का रोल निभाते हैं.
दरअसल अबरार और कामरान को पाकिस्तान क्रिकेट टीमसे रिलीज कर दिया गया था. इस वजह से ये दोनों पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब इन दोनों टीम में शामिल कर लिया गया है. बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी टीम में जगह मिली है. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर ही फैसला लिया जाएगा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हरा दिया था. अब टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
कामरान की बात करें तो वे पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन अभी तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था. वे 59 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. कामरान ने इस फॉर्मेट में 4377 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 28 विकेट भी ले चुके हैं.
अबरार की बात करें तो वे पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 38 विकेट झटके हैं. अबरार ने 3 टी20 मैच भी खेले हैं. इसमें 2 विकेट लिए हैं. अब वे बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते हैं. अबरार ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 125 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए के 12 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स किसे-किसे करेगी रिटेन? जहीर खान के मेंटर बनने के बाद मिला जवाब