Babar Azam PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक और सैम अयूब ओपनिंग करने आए. अयूब 58 रन बनाकर आउट हुए. जबकि खाता तक नहीं खोल पाए. बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप हुए. वे 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाबर को आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. एक यूजर ने बाबर के संन्यास की मांग कर दी.


दरअसल बाबर पाकिस्तान के लिए पहली पारी में नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 77 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. बाबर ने 2 चौके भी लगाए. इसके बाद उन्हें शाकिब अल हलस ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. बाबर के लिए पिछले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं रहा था. वे लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसी वजह से एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. एक्स पर एक यूजर ने बाबर के संन्यास की मांग कर दी.


पाकिस्तान ने खबर लिखने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बना लिए थे. शफीक जीरो पर आउट हुए. सैम अयूब 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान शान मसूद ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 69 गेंदों में 57 रन बनाए. मसूद ने 2 चौके लगाए. सऊद शकील 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए.


बाबर आजम पिछली 15 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. बाबर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीरो पर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में 22 रन बनाकर आउट हुए. बाबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे दिसंबर 2023 में पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 21 रन और दूसरी पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. बाबर मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 41 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं सिडनी टेस्ट में भी स्कोर इसी तरह रहा था.


 














 


यह भी पढ़ें : अब 1 ओवर में 2 बाउंसर नहीं कर सकेंगे गेंदबाज? IPL और डोमेस्टिक मैचों के नियमों में होगा बदलाव