Babar Azam PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान की बेहद खराब शुरुआत हुई. टीम ने शुरुआती तीन विकेट महज 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. पाकिस्तान का तीसरा विकेट बाबर आजम के रूप में गिरा. वे जीरो पर ही आउट हो गए. बाबर को शोरफुल इस्लाम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाबर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गए.


रावलपिंडी में पाकिस्तान के लिए अब्दुला शफीक और सैम अयूब ओपनिंग करने आए. इस दौरान शफीक महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके ठीक बाद शान मसूद पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान का तीसरा विकेट बाबर के रूप में गिरा. वे 2 गेंदों का सामना करते हुए जीरो पर आउट हो गए. बाबर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.


दरअसल बाबर आजम के फैंस उनकी तुलना विराट कोहली से करते हैं. कोहली और बाबर की तुलना को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखी गईं हैं. अब वे जीरो पर आउट हुए तो ट्रोल हो गए. कोहली के एक फैन ने लिखा, ''और ये विराट कोहली से बेहतर है. अरे कोई जिम्बाब्वे से खिलाओ इसे.'' इस पोस्ट के साथ-साथ और भी पोस्ट शेयर की गई हैं.


 


















यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat: मेडल नहीं मिला फिर भी कमाई में भारी उछाल, एक डील के लिए 1 करोड़ लेंगी विनेश फोगाट?