Watch: बॉलर है या तूफान! पाकिस्तान के शहजाद ने मोमिनुल हक को दिया चकमा, पल भर में बिखर गए स्टम्प्स
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने मोमिनुल हक को आउट कर दिया.
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद अब बांग्लादेश की टीम बैटिंग कर रही है. इस दौरान ने टीम ने 2 विकेट 53 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद शदमन इस्लाम और मोमिनुल हक ने पारी को संभाल लिया. हालांकि मोमिनुल अर्धशतक के बाद आउट हो गए. उन्हें पाकिस्तान के खुर्रम शहजाद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है.
दरअसल बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से 51वां ओवर शहजाद कर रहे थे. उनके ओवर की पहली गेंद पर मोमिनुल ने शॉट खेलना चाहा. लेकिन वे जब तक कुछ समझ पाते तब गेंद स्टम्प्स तक जा पहुंचे. इस तरह स्टम्प्स उखड़ गए. शहजाद की इस गेंद की काफी तारीफ हुई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उनका वीडियो एक्स पर भी शेयर किया है. शहजाद ने बांग्लादेश की पारी के दौरान खबर लिखने तक दो विकेट लिए.
बांग्लादेश का पहला विकेट जाकिर हसन के रूप में गिरा था. वे 12 रन बनाकर नसीम शाह की गेंद का शिकार बने थे. इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शंटो आउट हुए. उन्हें खुर्रम शहजाद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. शंटो 42 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं मोमिनुल हक 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए.
पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए. उसने 6 विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित कर दी थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 239 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन बनाए. सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली.
Precision meets perfection - Khurram Shahzad showing how it is done 🎯#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/YmX8isUUHM
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2024
Khurram hits the timber 𝒕𝒘𝒊𝒄𝒆! ⚡
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2024
Which dismissal did you enjoy more❓#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/syzfNJo7y6
यह भी पढ़ें : T20 की तरह टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी बरसेगा पैसा, मैच फीस के लिए 125 करोड़ खर्च करेगी ICC