PAK vs BAN Highlights: पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने दिखाया दम, बांग्लादेश को दी मात

PAK vs BAN LIVE Highlights: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 4 मैच गंवाने के बाद जीत मिली है. हालांकि जीत के बावजूद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Oct 2023 08:42 PM
PAK Vs BAN Live: पाकिस्तान को चार मैच गंवाने के बाद जीत मिली

पाकिस्तान को चार मैच गंवाने के बाद जीत मिली है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की यह तीसरी जीत है. पाकिस्तान को दो मैच और खेलने हैं. इस जीत के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल खेल पाएगा इस बात की संभावना नहीं के बराबर है. हालांकि बाबर आजम के लिए यह जीत किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.

PAK Vs BAN Live: पाकिस्तान को मिली जीत

पाकिस्तान को आखिरकार जीत मिल गई है. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है. पाकिस्तान ने 205 रन का टारगेट 32.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

PAK vs BAN LIVE Score: मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने फखर जमां

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बाद फखर जमां पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह पाकिस्तानी टीम को तीसरा झटका लगा है. फखर जमां ने 74 गेंदों पर 81 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े. अब तक तीनों कामयाबी मेंहदी हसन मिराज को मिली है.

PAK vs BAN LIVE Score: मेंहदी हसन मिराज ने बाबर आजम को किया आउट

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. टीम के कप्तान बाबर आजम 16 गेंदों पर 9 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने. अब पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 168 रन है. अब तक बांग्लादेश के लिए दोनों कामयाबी मेंहदी हसन मिराज को मिली है.

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान ने पार किया 150 रनों का आंकड़ा

पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर के बाद 1 विकेट पर 151 रन है. फखर जमां 66 गेंदों पर 73 रन बनाकर खेल रही है. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 12 गेंदों पर 8 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 21 गेंदों पर 23 रनों की पार्टनरशिप हुई है. बांग्लादेश के लिए एकमात्र कामयाबी मेंहदी हसन मिराज को मिली है. फिलहाल, पाकिस्तान को जीत के लिए 54 रनों की दरकार है.

PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को मिली पहली कामयाबी

बांग्लादेश को पहली कामयाबी मिली है. मेंहदी हसन मिराज ने अब्दुल्लाह शफीक को आउट किया. अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां के बीच 128 रनों की पार्टनरशिप हुई. अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों पर 68 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 22 ओवर के बाद 1 विकेट पर 132 रन है. इस वक्त पाकिस्तान के लिए फखर जमां और बाबर आजम क्रीज पर हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 पार

पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और फखऱ जमां की फिफ्टी पूरी हो गई है. वहीं, पाकिस्तान ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 111 रन है. अब्दुल्लाह शफीक 59 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि फखऱ जमां 53 गेंदों पर 53 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान ने मैच पर कसा शिकंजा

पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 91 रन है. फखऱ जमां 46 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 53 गेंदों पर 49 रन बनाए हैं. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 114 रनों की दरकार है.

PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को पहली कामयाबी का इंतजार

पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 65 रन है. अब्दुल्लाह शफीक 36 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े हैं. वहीं, फखर जमां ने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. बहरहाल, बांग्लादेशी गेंदबाजों को पहली कामयाबी की तलाश है.

PAK vs BAN LIVE Score: अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां जमे

पाकिस्तान का स्कोर 8 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 42 रन है. अब्दुल्लाह शफीक 25 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि फखर जमां ने 23 गेंदों पर 20 रन बनाए हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां ने बदला अंदाज

पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन है. पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां ने धीमी शुरूआती की. लेकिन उसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपना अंदाज बदला. बहरहाल, शाकिब अल हसन की टीम को पहली कामयाबी का इंतजार है.

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां क्रीज पर

पाकिस्तान की पारी का आगाज हो गया है. पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमां क्रीज पर हैं. बाबर आजम की टीम का स्कोर 1 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: 204 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने 205 रनों का लक्ष्य है. बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा हारिस रऊफ ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. इफ्तिखार अहमद और ओसामा मीर को 1-1 कामयाबी मिली.

PAK vs BAN LIVE Score: मोहम्मद वसीम जूनियर ने तस्कीन अहमद को भेजा पवैलियन

मोहम्मद वसीम जूनियर ने तस्कीन अहमद को आउट किया. इस तरह बांग्लादेश को नौवां झटका लगा. बांग्लादेश का स्कोर 44 ओवर के बाद 9 विकेट पर 201 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: मेंहदी हसन मिराज को मोहम्मद वसीम जूनियर ने किया आउट

बांग्लादेश को आठवां झटका लगा है. मोहम्मद वसीम जूनियर ने मेंहदी हसन मिराज को आउट किया. मेंहदी हसन मिराज ने 30 गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया. अब बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 201 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: शाकिब अल हसन पवैलियन लौटे

बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. इस टीम के कप्तान शाकिब अल हसन 64 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. शाकिब अल हसन को हारिस रऊफ ने आउट किया. अब बांग्लादेश का स्कोर 41 ओवर के बाद 7 विकेट पर 191 रन है. इस वक्त मेंहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद क्रीज पर हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने बदले तेवर

शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज तेजी से रन बना रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप हुई है. वहीं, बांग्लादेश का स्कोर 38 ओवर के बाद 6 विकेट पर 182 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा

बांग्लादेश ने 150 रनों का आंकड़ा छू लिया है. बांग्लादेश का स्कोर 35 ओवर के बाद 6 विकेट पर 153 रन है. इस वक्त शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं. शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज के बीच 21 गेंदों पर 13 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

PAK vs BAN LIVE Score: ओसामा मीर ने तौहीद हृदय को किया आउट

ओसामा मीर ने तौहीद हृदय को पवैलियन का रास्ता दिखाया. तौहीद हृदय ने 3 गेंदों पर 7 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 32 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन है. इस वक्त क्रीज पर शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: महमदुल्लाह को शाहीन अफरीदी ने किया आउट

महमदुल्लाह 70 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. इस तरह बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. महमदुल्लाह को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया. अब बांग्लादेश का स्कोर 31 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: महमदुल्लाह ने पूरी की फिफ्टी

महमदुल्लाह ने पचास रनों का आंकड़ा छू लिया है. फिलहाल, महमदुल्लाह 62 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 23 गेंदों पर 10 रन बनाए हैं. दोनों के बीच 40 गेंदों पर 19 रनों की पार्टनरशिप हुई है. वहीं, बांग्लादेश का स्कोर 27 ओवर के बाद 4 विकेट पर 117 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: लिटन दास बने इफ्तिखार अहमद का शिकार

बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. इफ्तिखार अहमद ने लिटन दास को आउट कर दिया है. लिटन दास ने 64 गेंदों पर 45 रन बनाए. अब बांग्लादेश का स्कोर 22 ओवर में 4 विकेट पर 103 रन है.

PAK vs BAN LIVE Score: महमदुल्लाह और लिटन दास पर निगाहें

बांग्लादेश का स्कोर 16 ओवर के बाद 3 विकेट पर 75 रन है. बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह और लिटन दास क्रीज पर हैं. महमदुल्लाह 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि लिटन दास ने 54 गेंदों पर 34 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 66 गेंदों पर 52 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश की वापसी

तीन विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की वापसी हुई है. मोहम्मदुल्लाह और लिटन दास के बीच साझेदारी बनती दिख रही है.  लिटन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मदुल्लाह 25 रन बना चुके हैं.

PAK vs BAN LIVE Score: पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

10 ओवर का खेल पूरा हो गया है. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 37 रन है. लिटन दास 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PAK Vs BAN Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश को काफी खराब शुरुआत मिली है. रउफ ने तीसरा विकेट दिला दिया है. रउफ ने खराब फॉर्म में चल रहे रहीम को पवेलियन वापस भेजा. 7.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन है.

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 10/2

शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश की कमर तोड़ दी है. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 10 रन है. लिटन दास पांच और मुशफिकुर रहीम एक पर हैं. 

PAK vs BAN Live Score: चौथे ओवर में आए सिर्फ तीन रन

चार ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 9 रन है. लिटन दास 13 गेंदों में चार और मुशफिकुर रहीम तीन गेंद में एक रन पर खेल रहे हैं. जल्द दो विकेट गिरने के बाद रहीम को प्रमोट किया गया है. 

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, नजमुल हुसैन शांतो आउट

तीसरे ओवर में शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दे दिया है. बांग्लादेश ने 6 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं. नजमुल हुसैन शांतो तीन गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उसामा मीर ने उनका शानदार कैच पकड़ा. 

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 5/1

पाकिस्तान के लिए दूसरा ओवर इफ्तिखार अहमद ने किया. इफ्तिखार पर नजमुल हुसैन शांतो ने एक चौका लगाया. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर पांच रन है. 

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

पहले ही ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया है. ओपनर तंजीद हसन को शाहीन शाह अफरीदी ने LBW आउट किया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. 

Bangladesh Playing 11

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

Pakistan Playing 11

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ. 

PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. तौहीद ह्रदोय की टीम में एंट्री हुई है. वहीं पाकिस्तान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं. शादाब खान, मोहम्मद नवाज और इमाम उल हक आज नहीं खेल रहे हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

Pakistan vs Bangladesh Live Score Updates: अब से कुछ देर में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पाकिसतान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस विश्व कप में लगातार मैच हार रही हैं. ऐसे में इस मुकाबले से दोनों जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला किसी नॉकआउट से कम नहीं है. 


अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद बाबर आजम की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वो जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम भी नीदरलैंड से हार का बदला पाकिस्तान से लेना चाहेगी. 


वनडे में हेड टू हेड आंकड़े


वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश का सामना कुल 38 बार हुआ है. इस दौरान पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं. वहीं पांच मैचों में बांग्लादेश ने उलटफेर किया है. इससे पहले 2023 एशिया कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब पाकिस्तान ने आसानी से बाजी मारी थी. वहीं 2019 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. 


पिच रिपोर्ट 


पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां काफी उछाल मिलता है. ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 


पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ.   


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन शाकिब, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.