T20 World Cup 2022: आज बांग्लादेश से भिड़ेगी पाकिस्तान, जानें टीम इंडिया के लिए क्या है इस मैच के मायने
PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान ने 15 जीते हैं, जबकि बांग्ला टीम के हिस्से 2 जीत आई है.
Pakistan vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान (PAK vs BAN) से टक्कर लेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह बेहद अहम मुकाबला है. हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स और भारत-जिम्बाब्वे मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा.
ग्रुप-2 में एडिलेड में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड्स मैच में अगर प्रोटियाज हार जाते हैं, तो पाक-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं भारतीय टीम भी बिना मैच शुरू हुए ही सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. लेकिन अगर प्रोटियाज टीम नीदरलैंड्स को पटखनी दे देती है, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश की विजेता टीम को भारत-जिम्बाब्वे मैच में टीम इंडिया के हारने की दुआ करनी होगी.
अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स को हरा दे तब...
इस स्थिति में अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देती है और जिम्बाब्वे भारत को हरा देती है, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पाक टीम का नेट रन रेट बेहतर है. हालांकि अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भी भारतीय टीम जिम्बाब्वे से हार के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश का नेट रन रेट भारत से बहुत कम है. लेकिन अगर बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से मात देती है और भारतीय टीम भी जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़े अंतर से मैच गंवा देती है तो बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
पिच एंड वेदर रिपोर्ट: एडिलेड की विकेट पर पिछले चार में से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 179 रहा है. यहां शॉर्ट स्क्वेयर बाउंड्री छोटी है. बल्लेबाजी के लिए यह अच्छी विकेट है. आज एडिलेड में मौसम साफ है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्फ ले सकेंगे.
पाकिस्तान पॉसिबल प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह.
बांग्लादेश पॉसिबल प्लेइंग-11: नजमूल होसैन शांतो, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ होसैन, नुरूल होसैन, मोसाद्देक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद.
यह भी पढ़ें...