PAK vs BAN: नॉकआउट से कम नहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला, जानिए प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Pakistan vs Bangladesh: 2023 वर्ल्ड कप में मंगलवार (31 अक्टूबर) को पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है.
Pakistan vs Bangladesh Match Preview: 2023 वर्ल्ड कप में कल यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए यह मैच किसी नॉकआउट से कम नहीं है. दरअसल, अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को हारती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
अपने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद बाबर आजम की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वो जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम भी नीदरलैंड से हार का बदला पाकिस्तान से लेना चाहेगी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. ओपनर इमाम उल हक, ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज और लेग स्पिनर शादाब खान की टीम से छुट्टी हो सकती है. इन तीनों की जगह पर हसन अली, फखर जमान और उसामा मीर की टीम में एंट्री हो सकती है. दरअसल, शादाब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है.
पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां काफी उछाल मिलता है. ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन शाकिब, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम.