PAK vs BAN: ऐसी हो सकती है पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट सहित मैच प्रिडिक्शन
PAK vs BAN: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में गुरुवार, 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. यहां आपको इस मुकाबले की A टू Z डिटेल्स मिलेगी.

Pakistan vs Bangladesh Match Preview: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला खेला जाने वाला है. वैसे तो ये एक खानापूर्ति मैच होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. मगर, फिर भी मोहम्मद रिजवान और नजमुल हुसैन शांतो आखिरी मैच में अपना बेस्ट देकर टूर्नामेंट से सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेंगे. यहां आपको इस मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में बताते हैं.
कैसी रहेगी रावलपिंडी की पिच?
वैसे तो रावलपिंडी की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है. मगर 27 मार्च को बांग्लादेश-पाकिस्तान के मैच के दौरान कंडीशंस अलग हो सकती हैं. असल में, रावलपिंडी में पिछले कुछ वक्त से बारिश हो रही है, जिसके चलते पिच ढ़की हुई है. ऐसे में पिच में मॉश्चर आ गया होगा और जब कवर्स हटेंगे, तो तेज गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा. वरना गेंदबाज वैरिएशन का इस्तेमाल कर आराम से विकेट झटक लेंगे.
बारिश की है प्रिडिक्शन
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाने वाला है. रावलपिंडी में पिछले कुछ वक्त से मौसम खराब है, जिसकी वजह से इस मैदान पर खेला जाने वाला पिछला मैच बारिश में धुल गया था. अब पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो 27 फरवरी को रावलपिंडी में 88% बारिश कें चांसेस हैं, जिसके चलते इस मैच के वॉशआउट होने की संभावना जताई जा रही है.
मैच प्रिडिक्शन
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 39 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 34 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 5 मैचों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में दिख रहे हैं. ऐसे में इस मैच में कहीं ना कहीं मेजबानों का पलड़ा भारी रहने वाला है.
प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव
पाकिस्तान : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिर्ज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
