PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ से मांगी माफी, मैच के दौरान मारी थी गेंद, देखें वीडियो
Shaheen Afridi Controversy: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दूसरे टी20 मैच के दौरान ऐसा थ्रो किया, जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हुसैन चोटिल हो गए थे.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने गुस्से में एक ऐसा थ्रो मारा, जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाज अफीफ हुसैन (Afif Hossain) चोटिल होकर क्रीज पर गिर गए. उनके इस थ्रो पर तमाम लोगों ने सवाल उठाए तो शाहीन ने मैच के बाद अफीफ हुसैन से माफी मांगी.
शाहीन अफरीदी ने यह थ्रो तब फेंका, जब अफीफ क्रीज के अंदर थे और थ्रो की कोई जरूरत नहीं थी. पीसीबी ने माफी मांगने का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
पीसीबी ने शेयर किया माफी मांगने का वीडियो
दरअसल अफीफ हुसैन ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज आपा खो बैठे. शाहीन ने अगली गेंद पर फोलो थ्रू में गेंद को स्टंप की ओर फेंका, लेकिन हुसैन उस समय अपनी क्रीज पर थे. यह गेंद बल्लेबाज को लग गयी और उन्हें देखने के लिये डॉक्टर को मैदान पर जाना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी की आलोचना शुरू हो गई. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें शाहीन मैच के बाद हुसैन की ओर जा रहे हैं और अपनी इस हरकत के लिये माफी मांग रहे हैं.
Shaheen Shah Afridi went up to Afif Hossain post-match 👏👏 #SpiritofCricket pic.twitter.com/F1dO6F8gn0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 20, 2021
वायरल हुआ शाहीन के थ्रो का यह वीडियो
मैच की पहली इनिंग के तीसरे ओवर में यह घटना घटी. शाहीन ने गेंद फेंकी और अफीफ ने उस बॉल को डिफेंड किया. गेंद जैसे ही शाहीन के पास पहुंची, उन्होंने फौरन उसे सीधे अफीक की ओर थ्रो कर दिया. गेंद लगते ही अफीफ गिर गए और दर्द से तड़पने लगे. उन्हें लंगड़ाकर चलते हुए भी देखा गया. यह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस हरकत को शर्मनाक बताया. शाहीन का गैर जरूरी आक्रामक बर्ताव पाकिस्तानी टीम प्रबंधन और पीसीबी को अच्छा नहीं लगा, जिससे इस तेज गेंदबाज को तुरंत कहा गया कि उन्हें अफीफ से माफी मांगनी चाहिए.
Shaheen Afridi did this after he hit a six by Afif Hossain !!! Not a good Cricket behavior !!!#ShaheenShahAfridi #BANvsPAK#PakvsBan #BANvPAK #PAKvBANpic.twitter.com/scnma8px6Z
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) November 20, 2021
पाकिस्तान ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा
पाकिस्तान ने दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शनिवार को ढाका में सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 109 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पहले मैच में भी पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ेंः