PAK vs BAN: 'पहले ढंग से बैटिंग कर लो, फिर करना कप्तानी', पाकिस्तान की हार के बाद शान मसूद को किसने लताड़ा?
Shan Masood PAK vs BAN: शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद रमीज राजा ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
Shan Masood PAK vs BAN: पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. शान मसूद की कप्तानी वाली पाक टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने शान मसूद को भला-बुरा कहा. उन्होंने कहा कि मसूद को पहले अपनी बैटिंग पर काम करना चाहिए. ऐसा नहीं है कि वे महान कप्तान हैं और सब चल जाएगा. रमीज ने पाकिस्तान की हार का कारण भी बताया.
शान मसूद पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रमीज राजा ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मसूद को सबसे पहले बैटिंग पर काम करना चाहिए. उन्हें दिखाना पड़ेगा कि उनके पास क्रिकेट की अच्छी जानकारी है. वे अनुभवी कप्तानी हैं. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी की है. लेकिन मुझे नहीं समझ आ रहा है कि प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज कैसे रख लिए.''
रमीज ने कहा, ''ऐसा नहीं कि वे महान कप्तान हैं, इसलिए वे आउट हो गए तो कोई बात नहीं. हार किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान होती है.'' पाकिस्तान ने पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 448 रन बनाए थे. शान मसूद ने इसके बाद पारी घोषित कर दी. वहीं दूसरी पारी में टीम 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी 565 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में महज 30 रन बनाकर मैच जीत लिया.
बता दें कि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने पहली पारी में नाबाद 171 रन बनाए थे. वहीं सऊद शकील ने 141 रन बनाए थे. सैम अयूब ने अर्धशतक लगाया था. इनके अलावा सभी फ्लॉप रहे. बाबर आजम पहली पारी में जीरो पर आउट हुए थे . शफीक महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद टीम दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई.
यह भी पढ़ें : Watch: घुमाया बैट और उड़ गए हेल्मेट के परखच्चे, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने गुस्से में खोया आपा; वीडियो वायरल