(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs BAN: आउट या नॉट आउट? शान मसूद के विकेट पर विवाद, अंपायर की वजह से मैदान पर हो जाता बवाल!
Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में शान मसूद महज 6 रन बनाकर आउट हो गए.
Pakistan vs Bangladesh Rawalpindi: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया और शानदार शुरुआत की. उसने महज 16 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. कप्तान शान मसूद महज 6 रन बनाकर आउट हो गए. उनके विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. मसूद का आउट होने को लेकर विवाद हो गया.
दरअसल शान मसूद नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. वे इस दौरान 11 गेंदों में 6 रन बनाकर शोरफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. शोरफुल ने 7वें ओवर की पांचवीं गेंद फेंकी. शान इस बॉल को टैप करना चाह रहे थे. लेकिन गेंद उनके पैड और बैट के करीब लगकर विकेट के पीछे चली गई. लिटन दास ने कैच लपक लिया और अपील की. अंपायर ने आउट नहीं दिया. लेकिन टीम का उत्साह देखकर नजमुल ने रिव्यू ले लिया. गेंद रीप्ले में पैड और बैट के करीब थी. इसी वजह से स्पाइक दिखी. इस पर उन्हें आउट दे दिया गया.
अंपायर रिचर्ड केटलबोरे ने शान मसूद को जाने का इशारा किया. लेकिन शान काफी गुस्से में आ गए. वे मैदान पर कुछ कहते हुए बाहर निकल गए. शान के विकेट का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर भी शेयर किया है. इस पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. अगर वीडियो को देखें तो स्पाइक तब आई है जब गेंद बल्ले से आगे बढ़कर पैड पर लग गई. लेकिन थर्ड अंपायर ने फिर भी आउट करार दे दिया. इसी वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की.
Out or not out❓
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 21, 2024
Shan Masood is dismissed by Shoriful Islam.#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/8OgkgQKHPa
Yaar 2nd inning me 3rd empire KO chashma🕶️ Pehna do Kam se Kam..! #ShanMasood #PakistanCricket #PAKvsBAN #BANvsPAK #3rdempire pic.twitter.com/MKu16Ytjq4
— Ishtiaq Ali (@ishtiaqali2003) August 21, 2024
Dukh, Dard, Pain, Suffering 💔#PAKvsBAN #ShanMasood #PakistanCricket #PAKvBAN pic.twitter.com/3CwD6z7gZP
— Ishtiaq Ali (@ishtiaqali2003) August 21, 2024
यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन पर बहुत बड़ा अपडेट, रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों की MI से छुट्टी तय?