Watch: फिर गलत अंपायरिंग का शिकार हुई बांग्लादेश? शाकिब को LBW देने पर उठ रहे सवाल
PAK vs BAN: शाकिब अल हसन को थर्ड अंपायर ने LBW करार दिया था. हालांकि रिव्यू में नजर आया था कि पैड पर लगने से पहले गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था.
Shakib Al Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां खास बात यह है कि इस बार भी बांग्लादेश को अंपायर के फैसले से नुकसान उठान पड़ा है. गौरतलब है कि भारत से मैच के दौरान भी अंपायर के कुछ फैसले बांग्लादेश के खिलाफ गए थे, जिन्हें लेकर पिछले तीन दिनों से काफी बहस चल रही है.
क्या है नया मामला?
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में शाकिब अल हसन क्रीज पर आए ही थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर सिंगल निकालने के उद्देश्य से क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की. यहां वह चूके और गेंद पैड पर जा लगी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने LBW की अपील की और अंपायर ने शाकिब को आउट दे दिया. यहां शाकिब ने फौरन रिव्यू ले लिया. शाकिब आश्वस्त थे कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड पर लगी है.
Big moment in the match. Looked like Shakib Al Hasan edged it.
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) November 6, 2022
The umpiring in this tournament hasn't been great#T20WorldCup #PAKvBAN pic.twitter.com/4zoJcVVPkm
थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू किया तो इसमें नजर आया कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तब स्नीकोमीटर में हलचल हुई, इसी वक्त बैट भी जमीन के बेहद करीब था. यानी स्नीकोमीटर में हुई हलचल या तो गेंद के बल्ले से लगने के कारण थी या बैट के जमीन से टकराने के कारण. हालांकि थर्ड अंपायर ने यहां गेंद को बल्ले से टकराना पाया और शाकिब को आउट दे दिया. शाकिब इस फैसले से हैरान हुए और उन्होंने अंपायर से भी इस पर बात की लेकिन आखिरी में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
बल्ले से लगी थी गेंद!
शाकिब का कहना था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है. वैसे रिव्यू में भी कुछ ऐसा ही लग रहा था कि बैट ने जमीन को नहीं छूआ था और जो आवाज आई थी, वह गेंद के बल्ले से टकराने की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि गेंद बल्ले से छूकर पैड पर लगी है. बांग्लादेशी फैंस भी सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत करार दे रहे हैं.
Shakib’s bat didn’t touch the ground at all. Just focus on bat’s shadow. There was a spike. It couldn’t have been anything else except the ball hitting the bat. Bangladesh at the receiving end of a poor umpiring decision. #PakvBan #T20WorldCup
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 6, 2022
बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश-भारत के मुकाबले में गीले मैदान पर मैच शुरू कराना, विराट कोहली के कहने पर अंपायर द्वारा वाइड देना और कोहली के फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेने से बांग्लादेशी टीम और फैंस बेहद नाराज हुए थे.
यह भी पढ़ें...