Shakib Al Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. यहां खास बात यह है कि इस बार भी बांग्लादेश को अंपायर के फैसले से नुकसान उठान पड़ा है. गौरतलब है कि भारत से मैच के दौरान भी अंपायर के कुछ फैसले बांग्लादेश के खिलाफ गए थे, जिन्हें लेकर पिछले तीन दिनों से काफी बहस चल रही है.


क्या है नया मामला?
पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में शाकिब अल हसन क्रीज पर आए ही थे और उन्होंने पहली ही गेंद पर सिंगल निकालने के उद्देश्य से क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की. यहां वह चूके और गेंद पैड पर जा लगी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने LBW की अपील की और अंपायर ने शाकिब को आउट दे दिया. यहां शाकिब ने फौरन रिव्यू ले लिया. शाकिब आश्वस्त थे कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड पर लगी है.






थर्ड अंपायर ने जब रिव्यू किया तो इसमें नजर आया कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तब स्नीकोमीटर में हलचल हुई, इसी वक्त बैट भी जमीन के बेहद करीब था. यानी स्नीकोमीटर में हुई हलचल या तो गेंद के बल्ले से लगने के कारण थी या बैट के जमीन से टकराने के कारण. हालांकि थर्ड अंपायर ने यहां गेंद को बल्ले से टकराना पाया और शाकिब को आउट दे दिया. शाकिब इस फैसले से हैरान हुए और उन्होंने अंपायर से भी इस पर बात की लेकिन आखिरी में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.


बल्ले से लगी थी गेंद!
शाकिब का कहना था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है. वैसे रिव्यू में भी कुछ ऐसा ही लग रहा था कि बैट ने जमीन को नहीं छूआ था और जो आवाज आई थी, वह गेंद के बल्ले से टकराने की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि गेंद बल्ले से छूकर पैड पर लगी है. बांग्लादेशी फैंस भी सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत करार दे रहे हैं.






बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश-भारत के मुकाबले में गीले मैदान पर मैच शुरू कराना, विराट कोहली के कहने पर अंपायर द्वारा वाइड देना और कोहली के फेक थ्रो पर एक्शन नहीं लेने से बांग्लादेशी टीम और फैंस बेहद नाराज हुए थे.


यह भी पढ़ें...


Roger Binny: खिलाड़ियों की इंजरी से लेकर टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे तक, जानिए पांच खास मुद्दों पर क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष


Shahid Afridi का ऑटोग्राफ लेकर जब बच्चों ने Shoaib Akhtar से पूछा नाम, 23 साल पुराना है मजेदार किस्सा