PAK vs CAN: कनाडा पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 106 रन लगाए हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन आरोन जॉनसन ने बनाए, जिनके बल्ले से 44 गेंद में 52 रन की पारी निकली, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए. टीम निरंतर विकेट गंवाती रही, इसलिए क्रीज़ पर आए 9 में से 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पाकिस्तान की ओर से बहस कसी हुई गेंदबाजी हुई. किसी भी गेंदबाज का इकॉनमी रेट 7 से नीचे रहा. पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद आमिर और हैरिस रऊफ ने लिए, उन दोनों ने 2-2 विकेट झटके.


कनाडा के लिए पहले 2 ओवर बहुत अच्छे रहे, लेकिन तीसरे ओवर में नवनीत ढालीवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. अभी पावरप्ले ओवर खत्म होने ही वाला था, तभी परगत सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए. पहले 6 ओवरों में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए थे. कनाडाई टीम लगातार विकेट गंवा रही थी, इसलिए टीम 10 ओवर में 55 रन बनाकर 4 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. अच्छी फॉर्म में चल रहे निकोलस किर्टन और श्रेयस मोवा भी क्रमशः 1 और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच आरोन जॉनसन ने 39 गेंद में फिफ्टी पूरी की. अभी स्थिति बेहतर होनी शुरू हुई थी तभी जॉनसन 14वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. 15 ओवर तक कनाडा ने 6 विकेट खो कर 77 रन बना लिए थे. कप्तान साद बिन ज़फर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो 21 गेंद खेलकर 10 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवरों में डिलोन हेलिगर और कलीम सना ने बल्ला घुमाया, लेकिन टीम को ज्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. अंतिम ओवरों में कलीम सना ने 13 रन और डिलोन हेलिगर ने 9 रन बनाकर कनाडाई पारी को 106 रन तक पहुंचाया.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा की तीसरी फिफ्टी


आरोन जॉनसन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा के लिए फिफ्टी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस वर्ल्ड कप में कनाडा सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई है. जॉनसन से पहले कनाडा के लिए निकोलस किर्टन और नवनीत ढालीवाल अर्धशतक ठोक चुके हैं. कनाडा के अलावा यूएसए के भी 3 खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाई है. यूएसए के लिए अभी तक आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस और मोनांक पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली है.


यह भी पढ़ें:


USA भारत के सामने भी कर सकती है उलटफेर? इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान