PAK vs CAN: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इफ्तिखार अहमद की हुई छुट्टी; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
PAK vs CAN: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. पाकिस्तान और कनाडा, दोनों ने इस मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए हैं.
PAK vs CAN: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बाबर ने बताया कि उनकी टीम में एक बदलाव हुआ है, सैम अय्यूब को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है और इफ्तिखार अहमद को बाहर किया गया है. कनाडा के कप्तान साद बिन ज़फर ने बताया कि उनकी टीम में भी एक बदलाव हुआ है. गेंदबाजी ऑलराउंडर दिलप्रीत बाजवा की जगह एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह को मौका दिया गया है.
टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान का बयान
टॉस के बाद बाबर आजम ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. अभी सुबह हो रही है और पहले 6 ओवरों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में एक बदलाव हुआ है, सैम अय्यूब प्लेइंग इलेवन में आए हैं. हमने आज के मैच को लेकर चर्चा की है और जीतने पर ध्यान है. हमारे पास अब हार का विकल्प नहीं है, इसलिए हर हालत में इस मैच को जीतना होगा. मैं इनके गेंदबाजों के खिलाफ पहले भी खेल चुका हूं."
टॉस के बाद कनाडा के कप्तान का बयान
टॉस के बाद साद बिन ज़फर ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हमने देखा है कि चेज़ करने वाली टीमों को यहां दिक्कत हुई है, इसलिए उम्मीद है कि हम स्कोरबोर्ड पर बढ़िया स्कोर लगा पाएंगे. हमारी टीम में दिलप्रीत बाजवा की जगह रविंदरपाल सिंह आए हैं. हम अच्छी क्रिकेट खेलते आए हैं और उसी निरंतरता को बरकरार रखना चाहेंगे. हम जानते हैं कि उनके लिए जीतना बहुत जरूरी है और वे दबाव में होंगे. हम कोशिश करेंगे कि बढ़िया स्कोर बनाकर उनपर दबाव डालें."
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सैम अय्यूब उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हैरिस रऊफ, मोहम्मद आमिर
कनाडा की प्लेइंग इलेवन: आरोन जॉनसन, नवनीत ढालीवाल, परगत सिंह, रविंदरपाल सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोवा, डिलोन हेलिगर, साद बिन ज़फर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन
यह भी पढ़ें: