PAK vs ENG, James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जिम्मी एंडरसन 40 बरस के हो गए हैं, लेकिन इस खिलाड़ी का जलवा बरकरार है. पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में जिम्मी एंडरसन ने इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. साथ ही जिम्मी एंडरसन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, जिम्मी एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


जिम्मी एंडरसन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा


जिम्मी एंडरसन ने पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. अनिल कुंबले के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 956 विकेट हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर महान श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. मुरली के नाम 495 मैच में कुल 1347 विकेट हैं. जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर एक और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न हैं. उनके नाम 339 मैच में कुल 1001 विकेट दर्ज हैं. इस तरह जिम्मी एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एकमात्र तेज गेंदबाज हैं.


पहले टेस्ट मैच में हारा पाकिस्तान


वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 159 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


PAK vs ENG: पाकिस्तान को जाल में फंसाकर इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, स्टोक्स ने अपनाई थी यह खास रणनीति


Hasan Ali: हसन अली पर दर्शकों ने किए भद्दे कमेंट्स, तो भीड़ से जा भिड़े गेंदबाज, देखें VIDEO