PAK vs ENG: दूसरी पारी में भी चमके पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद, मैच में पूरे किए 10 विकेट
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद अब तक कुल 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के जादूई स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी पहली पारी में 7 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में भी अबरार एक बार फिर इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल बनते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में टी ब्रेक तक 3 विकेट अपने नाम कर लिए. अब तक वो इस मैच में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
दो बल्लेबाज़ों को किया बोल्ड
दूसरी पारी में उन्होंने अब तक तीन विकटों में 2 बोल्ड किए हैं. इसमें उन्होंने बेन डकट और विल जैक्स के स्टंप्स उखाड़े. इसके अलावा उन्होंने जो रूट को चलता किया. इससे पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट झटक थे. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 281 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.
डेब्यू मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़
अबरार अहमद डेब्यू टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज़ बन गए थे. सबसे पहले यह काम मोहम्मद नज़ीर और मोहम्मद जाहिद ने किया था. मोहम्मद नज़ीर ने 1969 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच की एक पारी में 99 रन खर्च कर 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा मोहम्मद जाहिद ने 1996 में रावलपिंडी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू कर एक पारी में 66 रन खर्च कर 7 विकेट झटके थे.
डेब्यू में 10 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी
अब तक पाकिस्तानी गेंदबाज़ मोहम्मद जाहिद पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट डेब्यू में 11 सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने 1996 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू कर 11 विकेट झटके थे. वहीं अबरार अहमद अब इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं (अभी मैच चल रहा है और अबरार अहमद इस आंकड़े को पार सकते हैं).
ये भी पढ़ें...