PAK vs ENG: हारिस रऊफ की चोट के बाद पाकिस्तान टीम में बुलाए जा सकते हैं हसन अली और मोहम्मद अब्बास- रिपोर्ट
Pakistan vs England 2nd Test: हारिस रऊफ की चोट के बाद हसन अली और मोहम्मद अब्बास को पाकिस्तान की टेस्ट टीम में बुलाया जा सकता है.
Pakistan vs England Multan Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शेष दो टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज हसन अली और मोहम्मद अब्बास को दल में शामिल कर सकता है. रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए थे. वह मुल्तान टेस्ट में नहीं खेलेंगे. जबकि टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सीरीज से पहले ही बाहर हैं. ऐसे में हसन अली और मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा.
टीम में सिर्फ 3 फास्ट बॉलर
हारिस रऊफ के चोटिल हो जाने के बाद पाकिस्तान की मौजूदा टीम में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज बचे हैं. इन शेष बचे गेंदबाजों में अनकैप्ड मुहम्मद वसीम जूनियर और मुहम्मद अली है जिन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में अपने करियर का आगाज किया था. जबकि तीसरे फास्ट बॉलर के रूप में नसीम शाह हैं. एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, टीम प्रबंधन 9 दिसंबर से मुल्तान में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले दोनों खिलाड़ियों को बुलाएगा. सूत्र ने आगे कहा, हसन अली और मोहम्मद अब्बास को टीम में शामिल होने के लिए बुलाए जाने की सबसे अधिक संभवना है. क्योंकि टीम के पास नेट्स गेंदबाजों की कमी है. सूत्र ने आगे कहा, मुल्तान टेस्ट में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ जाने की योजना है, क्योंकि वहां पर टर्निंग ट्रैक तैयार किए जाने के प्रयास किया जा रहे है. हसन अली ने इस साल जुलाई में गाले में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए अली को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था.
हसन अली ने की मारपीट
बीते रविवार को हसन अली पंजाब के पाकपट्टन जिले आरिफ वाला में क्लब मैच खेल रहे थे. इस दौरान वहां पर मौजूद दर्शकों की कुछ अभद्र टिप्पणियों से आजिज आकर उन्होंने आपा खो दिया. ये दर्शक टी20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनके द्वारा छोड़े जाने वाले कैच का मजाक बना रहे थे. ऐसे में हसन अली दर्शकों के पास गए और मारपीट करने लगे. मामले को आगे बढ़ता देख टीम के दूसरे साथियों ने उन्हें भीड़ अलग किया था.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से बहुत आगे हैं जो रूट, हासिल किया बेहद ही खास मुकाम