PAK vs ENG 3rd Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान एक बार फिर बिखरती हुई दिखाई दी है. पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 216 रनों पर आलआउट हो गई है. आलआउट होने तक पाकिस्तान ने 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. अब इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 167 रन बनाने होंगे. इस दूसरी पारी में कप्तान बाबर आज़म (54) और सऊद शकील (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. वहीं इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से पहला मैच खेल रहे रेहान अहमद ने 5 विकेट झटके.
ओपनिंग पर आए अबदुल्ला शफीक ने 26 और शान मसूद ने 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे अज़हर अली नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए और उन्हें बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह लौटना पड़ा. उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया. इसके अलावा आगा सलमान ने 21 और नोमान अली ने 15 रनों की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान 7 और वसीम जूनियर ने 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया.
इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने किया सिरेंडर, रेहान अहम ने खोला पंजा
इस पारी में इंग्लिश गेंदबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा. इसमें अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रेहान अहमद ने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जैक लीच ने तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह भेजा. वहीं मार्क वुड और जो रूट 1-1 विकेट लेने मे कामयाब रहे.
आसानी से जीत सतकी है इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम यह मैच भी आसानी से जीत सकती है. टीम के पास 167 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए 2 से अधिक दिन हैं. इंग्लैंड पहले ही दो टेस्ट जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. अब यह मैच जीतकर इंग्लिश टीम पाकिस्तान को घर में 3-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है.
ये भी पढ़ें...