England tour of Pakistan 2021: सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद अगले महीने इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा भी संशय में पड़ गया है. रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर सकता है. हालांकि, अभी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि ईसीबी अगले 48 घंटो में इसपर फैसला करेगा.


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले वनडे के लिए अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकली थी. दोनों टीमों के बीच आज से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जानी थी.


इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि वे अगले 48 घंटे में तय करेंगे कि अगले महीने होने वाला दौरा आगे बढ़ेगा या नहीं. एक प्रवक्ता ने कहा, "हम सुरक्षा अलर्ट के कारण पाकिस्तान दौरे से हटने के न्यूजीलैंड के फैसले से अवगत हैं. हम स्थिति को पूरी तरह से समझने के लिए अपनी सुरक्षा टीम से संपर्क कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में मौजूद हैं. इसके बाद ईसीबी बोर्ड अगले 24-48 घंटों में तय करेगा कि हमारा नियोजित दौरा आगे बढ़ना चाहिए या नहीं."


दो मैचों की है टी20 सीरी़ज


बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने टी20 सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाना है. इंग्लिश टीम को 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. ये दोनों मैच रावलपिंडी में खेले जाने हैं. 


सुरक्षा कारणों के चलते रद्द हुई पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज़


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पूरे पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह सीरीज़ बाद में खेली जाएगी और इसे फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.


न्यूजीलैंड ने सुरक्षा खतरे के स्तर में ‘बढ़ोतरी’ का हवाला देते हुए पाकिस्तान का मौजूदा दौरा रद्द किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट (David White) ने कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था. उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है. लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना ​​है कि यह एकमात्र जिम्मेदार विकल्प है."