Haris Rauf Out Of Multan Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आज दोहरी मार झेलनी पड़ी है. पहले उसे रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने 74 रन से शिकस्त दी. उसके बाद टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ मुल्तान टेस्ट से बाहर हो गए. वह रावलपिंडी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटल हो गए थे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा. रऊफ का दूसरे टेस्ट से बाहर रहना टीम के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि पाकिस्तान के धुआंधार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल रऊफ
हारिस रऊफ इंग्लैंड की पहली पारी में चोटिल हुए थे. फील्डिंग करते वक्त उन्होंने अपना पैर गेंद पर रखा दिया जिससे उनका दाहिना क्वाड चोटिल हो गया. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज रऊफ को एमआरआई स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरी इनिंग्स में गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे. हालांकि रऊफ का टेस्ट डेब्यू स्मरणीय नहीं रहा. उन्होंने मैच के पहले दिन 13 ओवर में 78 रन दिए थे. वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने एक तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट मैच के पहले दिन इतने रन दिए.
74 रन से जीता इंग्लैंड
रावलपिेंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रन से जीत दर्ज की. एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आराम से मैच जीत लेगा. लेकिन जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन की गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान मैच जीतने में नाकाम रहा. मेजबानों ने अंतिम सत्र में 5 विकेट खोए. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए थे. जबकि दूसरी इनिंग्स 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 579 रन बनाए. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 343 रन का टारगेट दिया. लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में 268 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड ने यह मुकाबला 74 रन से अपने नाम किया. मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले ओली रॉबिन्सन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: