PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट से ठीक पहले पाकिस्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें, हारिस रऊफ के बाद यह स्टार तेज गेंदबाज चोटिल
Naseem Shah: मुल्तान टेस्ट से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर है. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए हैं.
Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबल आज से मुल्तान में शुरू होने वाला है. हालांकि इस मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. अगर नसीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा.
नसीम शाह हुए चोटिल
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों की इंजर से काफी परेशान है. अब दूसरे टेस्ट से ठीक पहले पाकिस्तान के स्टार युवा गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि नसीम के कंधे में चोट लगी है इस कारण वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. अगर नसीम शाह बाहर होते हैं तो उनके जगह पर मोहम्मद वसीम जूनियर को पाकिस्तान टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है.
हारिस रउफ हो चुके हैं बाहर
नसीम से पहले ही पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह रावलपिंडी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटल हो गए थे. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा. रऊफ को फील्डिंग करते वक्त उन्होंने अपना पैर गेंद पर रखा दिया जिससे उनका दाहिना क्वाड चोटिल हो गया. 29 वर्षीय तेज गेंदबाज रऊफ को एमआरआई स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जिसके बाद वह मैदान पर नहीं लौटे. आपको बता दें कि रऊफ के जगह पाकिस्तान टीम ने अनुभवी गेंदबाज हसन अली को मौका दिया है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं बन सकता ‘इम्पैक्ट प्लेयर’, नियम को लेकर सामने आया यह अपडेट