PAK vs ENG: अजहर अली से पहले डॉन ब्रेडमैन से लेकर इमरान खान और गांगुली तक, ये दिग्गज भी आखिरी टेस्ट पारी में नहीं खोल पाए खाता
Pakistan vs England: अजहर अली टेस्ट की आखिरी पारी में खाता नहीं खोल पाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं. डॉन ब्रेडमैन, इमरान खान और सौरव गांगुली भी आखिरी इनिंग्स में खाता नहीं खोल पाए थे.

Azhar Ali Last Test Innings: इंग्लैंड ने कराची टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. पाकिस्तान अपनी धरती पर पहली बार लगातार चार टेस्ट मैच हारा है. इंग्लैंड से पहले उसे इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने भी टेस्ट मैच में मात दी थी. यह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली का आखिरी टेस्ट था. पहली पारी में 45 रन बनाने वाले अजहर की दूसरी इनिंग्स यादगार नहीं रही. दूसरी पारी में वह अपना खाता नहीं खोल पाए. वह पाकिस्तान की सबसे सफल क्रिेकेटरों में से एक हैं. अजहर अली आखिरी टेस्ट इनिेंग्स में शून्य पर आउट होने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेट नहीं हैं. उनसे पहले कई दिग्गज क्रिकेटर आखिरी पारी में खाता नहीं खोल पाए.
ब्रेडमैन लास्ट इनिंग्स में शून्य पर आउट
शुरुआत सर डॉन ब्रेडमैन से करते हैं. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में 100 रन का औसत पूरा करने के लिए आखिरी पारी में 4 रन की दरकार थी. लेकिेन उन्हें टेस्ट क्रिकेट की आखिरी पारी में इंग्लैंड के एरिक होलीज ने शून्य पर आउट कर दिया था. जिसके चलते ब्रैडमैन की टेस्ट क्रिकेट में सौ का औसत पूरा करने की हसरत अधूरी रह गई. ब्रेडमैन का टेस्ट औसत सिर्फ 99.94 है.
ये दिग्गज भी नहीं खोल पाए खाता
सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के अलावा टेस्ट क्रिकेट मैं ऐसे कई दिग्गज हैं रहे जो अपनी आखिरी टेस्ट इनिंग्स में बगैर खाता खोले आउट हुए. .भारत के पू्र्व कप्तान सौरव गांगुली, वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल, इंग्लैंड के इयान बेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली जैसे दिग्गज क्रिकेटर अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे. यह सभी क्रिकेटर अपने समय के चैंपियन खिलाड़ी हैं. डॉन ब्रेडमैन और अजहर अली को छोड़ दिया जाए तो बाकी क्रिकेटरों ने 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं.
यह भी पढें:
Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव का जलवा जारी, हैदराबाद के खिलाफ 90 रन की धमाकेदार पारी खेली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

