PAK vs ENG: बेन स्टोक्स ने वनडे विश्वकप में खेलने को लेकर दिया बड़ा संकेत, इस फॉर्मेट में कर सकते हैं वापसी
Pakistan vs England: इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अगले साल 50 ओवर विश्व कप के लिए रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं. इसी साल जुलाई में उन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा की थी.
Ben Stokes On His ODI Returns: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर बयान दिया है. उन्होंने 2023 में 50 ओवर के विश्व कप में खिताब की रक्षा के लिए एकदिवसीय क्रिकेट के संन्यास से वापस आने की संभावना से इंकार नहीं किया है. 31 वर्षीय स्टोक्स ने इसी साल जुलाई में वर्कलोड के चलते वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. अब पांच महीने से भी कम समय में उन्होंने संभावित यू-टर्न के लिए दरवाजा खुला छोड़ दिया है.
2019 विश्व कप फाइनल के हीरो
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बेन स्टोक्स के हवाले से कहा, कौन जानता है कि मैं उस समय विश्व कप के लिए कैसा महसूस कर सकता हूं. वह पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले बोल रहे थे. स्टोक्स साल 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में उन्होंने फिर इतिहास दोहराया. इस वर्ल्ड कप में भी स्टोक्स ने शानदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को चैंपियन बनाया.
भारत में होगा विश्व कप
अगले साल अक्टूबर-नवंबर के दरम्यान भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाएगा. स्टोक्स के मुताबिक, यह उन चीजों में से एक है. विश्व कप में जाना और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अद्भूत चीज है. लेकिन उन्होंने कहा मैं इस वक्त उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरा फोकस पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर है. उनके मुताबिक, टी20 विश्व कप की सफलता के बाद क्रिकेट निदेशक रॉब की ने 50 ओवर के विश्व कप में वापसी के लिए उनसे संपर्क किया था. स्टोक्स ने कहा, रॉब की ने मुझे एक तरफ खींचा और कहा 50 ओवर का विश्व कप. फिर मैं वहां से चला गया.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: जो रूट ने प्रैक्टिस के दौरान खास मेहमान को पिलाया दूध, देखें वायरल VIDEO
BCCI ने 3 सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति का किया गठन, टीम इंडिया के इन पूर्व खिलाड़ी को मिली जगह