PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के फाइनल मुकाबले में आज इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) आमने-सामने होंगे. यह महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमें खराब शुरुआत के बाद अच्छी लय हासिल कर चुकी हैं और इन टीमों के आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स भी अब रंग में नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने के आसार है.


दोनों टीमों के कई सारे खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के चलते ड्रीम-11 और फैंटेसी क्रिकेट खेलने के शौकिनों के लिए अपनी टीम चुनना एक चैलेंजिंग टास्क हो सकती है, ऐसे में यहां कुछ टिप्स शेयर किए जा रहे हैं...


बाबर आजम ने काफी मैचों बाद फॉर्म में वापसी की है. वह फाइनल मुकाबले में फिर रंग बिखेर सकते हैं. विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर सबसे उम्दा विकल्प होंगे. पाकिस्तान के तीसरे क्रम पर उतर रहे बल्लेबाज मोहम्मद हारिस भी अपनी तेज-तर्रार बैटिंग से ड्रीम-11 खेलने वालों को अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं. बल्लेबाजों में एलेक्स हेल्स और मोइन अली को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए. दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में हैं.


ऑलराउंडर्स में लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और शादाब खान ड्रीम-11 टीम में खूब पॉइंट्स दिला सकते हैं. शादाब खान को आप टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. यह खिलाड़ी बड़े मैचों में बिना दबाव के बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में सक्षम है.


गेंदबाजों में इंग्लैंड से क्रिस वोक्स और पाकिस्तान से हारिस रउफ और शाहीन अफीरीद की जगह बनती है. मेलबर्न की विकेट तेज गेंदबाजों की मददगार है और इस पर स्विंग भी अच्छी मिलती है. ऐसे में यह तीनों गेंदबाद ड्रीम-11 टीम में अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं.


ये होगी परफेक्ट ड्रीम-11 टीम



  • विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान), मोहम्मद हारिस

  • बल्लेबाज: बाबर आजम, एलेक्स हेल्स, मोईन अली

  • ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन, सेम करन, शादाब खान (कप्तान)

  • गेंदबाज: क्रिस वोक्स, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ


यह भी पढ़ें...


ENG vs PAK: अब तक 28 बार हुई है इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें 10 दिलचस्प आंकड़े