PAK vs ENG: अनोखे अंदाज़ में खेलते हुए दिखे जो रूट, खुद को बनाया बाएं हाथ का बल्लेबाज़, वीडियो वायरल
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट का अलग ही रूप में दिखाई दिए. उन्होंने लैफ्ट हैंडर बनकर बल्लेबाज़ी की.

PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में आज चौथा दिन चल रहा है. इस दिन इंग्लैंड ने खेलते अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया है. इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक 7 विकटों के नुकसान पर 264 रन बनाकर पारी घोषित करके पाकिस्तानी को दूसरी पारी के लिए न्यौता दे दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) अनोखे ही अंदाज़ में खेलते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बने जो रूट
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट दाएं हाथ (राइट हैंडर) के बल्लेबाज़ हैं, लेकिन दूसरी पारी के दौरान वो अलग ही अंदाज़ में खेलते हुए दिखाई दिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूट ने दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ (लेफ्ट हैंडर) का बल्लेबाज़ बनकर खेलना शुरू कर दिया. रूट ने ज़ाहिद महमूद की गेंदबाज़ी पर लेफ्ट हैंडर बनकर खेलने का फैसला किया.
उन्होंने लैफ्ट हैंड खेलते हुए एक स्वीप शॉट खेला और भागकर एक रन लिया. रूट का यह रूप देखकर सभी हैरान हो गए. रूट का यह रूप पहली बार देखने को मिला. इस पारी में रूट ने 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे.
Joe Root decides to bat left-handed 😳#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/GOvnkof54B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 4, 2022
पाकिस्तान को मिला 343 रनों का टारगेट
चौथे दिन पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 343 रनों का टारगेट दिया. पाकिस्तान के पास अभी चौथा दिन और पूरा पांचवा दिन बाकी है. अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान इस मैच को जीत पाती है या नहीं. वहीं, इंग्लैंड के लिए 10 विकेट गिराकर मैच जीतने का भी चैलेंज रहेगा. दोनों के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इंग्लैंड के कोच मैक्कुलम ने मैच शुरू होने से पहले ही कहे दिया था कि यहां हम मैच जीतने आए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज़, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

