PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, यह आलराउंडर करेगा डेब्यू
ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.
![PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, यह आलराउंडर करेगा डेब्यू PAK vs ENG England Cricket Team announced their playing XI for first test against Pakistan PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, यह आलराउंडर करेगा डेब्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/ed2737416e921686dae0da863bc69f871669776428968127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले इंग्लिश टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. खास बात यह है कि इंग्लैंड के ओर से स्टार आलराउंडर लियान लिविंगस्टोन इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.
लिविंगस्टोन करेंगे डेब्यू
रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला टेस्ट मैच होगा. लिविंगस्टोन सीमित ओवर क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. हालांकि इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. लिविंगस्टोन के अलावा बेन डकेट को भी मौका मिला है. वह इस मुकाबले में जैक क्रॉउले के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे.
बेन स्टोक्स ने मैच फीस किया दान
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जो भी मैच फीस दी जाएगी वह उसे पाकिस्तान में आए बाढ़ से ग्रसित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे. स्टोक्स ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. बेन स्टोक्स के इस फैसले ने सबसे दिल जीत लिया है.
पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट (रावलपिंडी) – 1 से 5 दिसंबर
दूसरा टेस्ट (मुल्तान) – 9 से 13 दिसंबर
तीसरा टेस्ट (कराची) – 17 से 21 दिसंबर
पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉउले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: संजू सैमसन को फिर नहीं मिला मौका, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)