PAK vs ENG: इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मच में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन खत्म होने तक 4 विकेटों के नुकसान पर 506 रन बना दिए हैं. दोनों के बीच यह मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जा रहा है. ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पहले ही दिन 500 रनों का आंकड़ा पार किया हो. इंग्लैंड की इस पारी में कुल चार शतक शामिल रहे.


ये टीमें पहुंच चुकी हैं 500 के करीब


इससे पहले कई टीमें टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करते हुए एक दिन में 500 रन के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी हैं, इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच में 496 रन बनाए थे. वह मैच सिडनी में खेला गया था.


इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 482 रनों का आंकड़ा छुआ था. यह मैच 2012 में एडिलेड में खेला गया था.


वहीं, 1934 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए एक दिन में 475 रनों का आंकड़ा छुआ था.


1936 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी करते हुए 471 रनों का आंकड़ा छुआ था. यह मैच द ओवल में खेला गया था.


इंग्लैंड की तरफ से लगे चार शतक


इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाज़ों ने शतक जड़े. इसमें सलामी बल्लेबाज़ जैक क्राउली, बेन डकट, ओली पोप और हैरी ब्रूक शामिल रहे. ओपनिंग पर आए जैक क्राउली ने 111 गेंदो पर 122 रनों की पारी खेली. उनके साथी बल्लेबाज़ बेन डकट ने 110 गेंदों पर 107 रन जड़े.


वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ओली पोप ने 104 गेंदों पर 108 रन बनाए. इसके अलावा नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए हैरी ब्रूक ने पहले दिन की समाप्ति तक 81 गेंदों में 101* रन बना लिए हैं. ब्रूक की इस पारी में कुल 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


Rajeshwari Gayakwad News: भारत की महिला स्टार क्रिकेटर ने गुस्से में खोया आपा, सुपर मार्केट के स्टाफ पर दोस्तों ने किया हमला