PAK vs ENG Test: इंग्लैंड के ओपनर्स ने टेस्ट मैच में किया T20 जैसा धमाका, पहले सेशन में ही खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शुरूआत की है. इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन तक बिना विकटे खोये 174 रन बना लिए हैं.
Pakistan vs England: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत आज रावलपिंडी में हो गई है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं इस मैच के शुरूआत से ही इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली (91) और बेन डकट (77) ने पाक गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया.
दोनों इंग्लिश ओपनर्स ने मैच के पहले ही सेशन में 27 ओवर्स में 174 रन ठोक डाले. दोनों बैट्समैन जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर यही लग रहा था कि यह मैच टेस्ट नहीं बल्कि टी20 का हो रहा है. वहीं अपने इस साझेदारी के साथ ही इंग्लैंड के ओपनर्स ने बड़ी रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
क्राउली और डकट की जोड़ी ने रचा इतिहास
रावलपिंडी में हो रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकट ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2001 के बाद सबसे तेज 100 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने सिर्फ 13.4 ओवर्स में 100 रन बोर्ड पर टांग दिए थे. वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था. बांग्लादेश ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.4 ओवर्स में 100 रन बनाए थे.
टेस्ट मैच में हो रही है टी20 जैसी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के रावलपिंडी में इंग्लैंड के बल्लेबाज टेस्ट मैच में टी20 फॉर्मेट जैसी बल्लेबाजी कर रही है. इस मैच में अभी तक दोनों इंग्लिश ओपनर्स ने 27 ओवर्स में 174 रन बना दिए हैं. दोनों बल्लेबाज के सामने पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. हर बॉलर की इस मैच में अबतक खूब धुनाई हुई है. जैक क्राउली और बेन डकट ने अबतक 174 रनों की साझेदारी भी कर ली है. यह इंग्लैंड के ओर से पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी सबस बड़े ओपनिंग साझेदारी है. अगर दोनों बैट्समैन 198 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप कर लेते हैं तो यह इंग्लैंड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: भारत या बांग्लादेश वनडे में कौन है किस पर भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़े