Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के लिए 2005 के बाद पहली बार पहुंची है.


इंग्लैंड टीम के इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बेन स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान पहुंची इंग्लिश टीम का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


इंग्लैंड टीम पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैंचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम पाक पहुंच गई है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इस टीम का पाकिस्तान में पहुंचने का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इंग्लैंड की टीम को इस दौरे पर रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में टेस्ट मैच खेलना हैं. इस टेस्ट सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले भी इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची थी. उस दौरान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी.



चोट के कारण बाहर हो चुके हैं शाहीन
पाकिस्तान की टेस्ट टीम में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया है और वह इस सीरीज के पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. शाहीन को इसी कारण इंग्लैंड के खिलाफ इस घरेलू सीरीज से बाहर कर दिया गया है.


पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल


पहला टेस्ट (रावलपिंडी) – 1 से 5 दिसंबर


दूसरा टेस्ट (मुल्तान) – 9 से 13 दिसंबर


तीसरा टेस्ट (कराची) – 17 से 21 दिसंबर  


इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: ‘ऋषभ पंत टेस्ट में बेस्ट पर वनडे और टी20 में नहीं’, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान