Pakistan Gunshots England Team Hotel: पाकिस्तान इन दिनों तीन टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है. इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. रावलिपंडी में खेले गए पहले मैच में उसने मेजबानों को 74 रन से हराया. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले बड़ी घटना सामने आई है. इंग्लैंड की टीम मुल्तान में जिस होटल में रुकी है उसी के पास गोलियों की आवाज सुनी गई. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


सुबह हुई थी घटना


क्रिकट्रैकर पर छपी एक खबर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच से पहले जिस होटल में इंग्लैंड की टीम रुकी है उससे एक किलोमीटर की दूरी के अंदर गोलियों की आवाज सुनी गई. यह घटना सुबह हुई थी. लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं मुल्तान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. लॉरेंस बूथ के ट्वीट के मुताबिक, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बूथ ने ट्वीट कर लिखा, मुल्तान में इंग्लैंड के टीम होटल से एक किलोमीटर दूर सुबह गोलियों की आवाज सुनी गई. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन कोई चोटिल नहीं है. मैच को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. 



1-0 से आगे इंग्लैंड


पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट जीतना जरूरी है. पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उसके टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ा धूमिल हुई हैं. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ शेष दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो फिर उसकी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की संभावना बनी रहेगी. 


यह भी पढ़ें:


Kolkata Test: जब सचिन के रन आउट पर हो गया था भारी बवाल, शोएब अख्तर ने किए कई बड़े खुलासे


IND vs BAN Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने टीम का किया ऐलान, यह बल्लेबाज़ करेगा डेब्यू