PAK vs ENG: बेन स्टोक्स की कप्तानी में पूरी तरह बदली इंग्लैंड टीम, बैटिंग-बॉलिंग हर डिपार्टमेंट में किया कमाल
Ben Stokes: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदल गई है. यह उनके कप्तानी के आंकड़े सिद्ध करते हैं.
Pakistan vs England: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लिश टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया है. इंग्लैंड की कमान जब से बेन स्टोक्स ने संभाली है तब से टीम में काफी कुछ बदला है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम लगातार बुलंदियों को छू रही है. ऐसे में आज हम आपको बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम में हुए बदलाव के बारे में बताएंगे.
बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड टीम बदलाव
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम टेस्ट में काफी एग्रेसिव क्रिकेट खेल रही है. इसकी गवाही स्टोक्स के कप्तानी के आंकड़े दे रहे हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स जब इंग्लैंड के कप्तान नहीं थे तब इंग्लैंड ने 12 टेस्ट मुकाबले में सिर्फ 1 टेस्ट में जीत मिली थी. वहीं उनके कप्तान बनने के बाद टीम के खेलने का तरीका पूरा बदल गया है. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 10 टेस्ट मैच में 9 मुकाबले जीते हैं. इन आंकड़ो से आप समझ सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम स्टोक्स की कप्तानी में जीत के लिए खेलती है.
गेंदबाजी में भी बड़ा बदलाव
स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की बल्लेबाजी तो बेहतर हुई हैं उसके साथ ही इंग्लैंड की गेंदबाजी भी काफी एग्रेसिव नजर आई है. इंग्लैंड की टीम ने पिछले 19 पारियों में विरोधी टीम को आलआउट किया है. इन आंकड़ों को देखकर यह समझ सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी एग्रेसिव हुई है.
कराची टेस्ट में इंग्लैंड जीता
कराची में पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद इंग्लैंड टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 167 रनों की जरूरत थी. जिसे इंग्लैंड की टीम ने बड़ी आसानी से 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन डकट ने शानदार पारी खेलते हुए 82 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ENG: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद शर्मनाक दिन, पहली बार अपनी जमीन पर लगातार चार टेस्ट हारे