Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच से पहले ही इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने साफ कर दिया था कि वो मैच ड्रॉ करवाने की ओर नहीं देखेंगे. इंग्लैंड की टीम कोच की बात पर खरी उतरी और पहला मैच जीत लिया. इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराने के लिए एक खास रणनीति अपनाई थी. आइए जानते हैं कैसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को अपने जाल में फंसाया. 
 
चौथे दिन इंग्लैंड ने चली थी चाल


इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 579 रन बना पाई थी. पाकिस्तान मैच के तीसरे दिन तक यह स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी. तीसरे दिन, अपनी दूसरी पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मैच के चौथे दिन के टी ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी थी और पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया था. 


इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जाल में फंसाने के लिए यह काम किया था. पाकिस्तान के पास 343 रनों का पीछा करने के लिए चौथा (टी ब्रेक के बाद का वक़्त) और पूरा पांचवां दिन था. जीत के इरादे से उतरी पाकिस्तान ने चौथा दिन खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे. अब पाकिस्तान को आखिरी दिन जीत के लिए 263 रनों (343 रनों का पीछा करते हुए) की दरकार थी. कम रनों के चलते पाकिस्तान ने इस लक्ष्य का पीछा करना चाहा और इंग्लैंड ने अपने जाल में फंसाते हुए उन्हें 268 रनों (पाकिस्तान 343 रनों का पीछा कर रही थी और टीम इसमें टोटोल 268 रन ही बना सकी) पर ढेर कर मैच अपने नाम कर लिया. 


इंग्लैंड ने कम टारगेट क्यों दिया था?


अगर इंग्लैंड चौथे दिन पूरा खेलकर पाकिस्तान को ज़्यादा लक्ष्य देती तो पाकिस्तान मैच ड्रॉ कराने की सोचता, लेकिन कम स्कोर देख पाकिस्तान ने मैच जीतना चाहा और इंग्लैंड ने अपनी गेंदबाज़ी से उन्हें ढेर कर दिया. 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN, 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम पर लगा भारी जुर्माना, स्लो ओवर रेट बना दिक्कत