PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड फाइनल में रविवार को आमने-सामने होंगी पाकिस्तान और इंग्लैंड, कब, कहां और कैसे लाइव देखें मैच
PAK vs ENG Score LIVE Streaming: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है.
![PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड फाइनल में रविवार को आमने-सामने होंगी पाकिस्तान और इंग्लैंड, कब, कहां और कैसे लाइव देखें मैच PAK vs ENG LIVE Cricket Score Streaming Pakistan vs England T20 World Cup Final 2022 Live Telecast Online PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड फाइनल में रविवार को आमने-सामने होंगी पाकिस्तान और इंग्लैंड, कब, कहां और कैसे लाइव देखें मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/12/804e4e39911d89cace9b3a0a6a0f15301668257413136344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG Score LIVE Streaming: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. दोनों ही टीमों के पास दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका होगा. पाकिस्तान ने 2009 में तो वहीं इंग्लैंड ने 2010 में पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद से दोनों ही टीमें एक भी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम नहीं कर सकी हैं. आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी तमाम अहम बातें.
हेड टू हेड में काफी आगे है इंग्लैंड
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 18 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा साबित किया है. पाकिस्तान को नौ मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक केवल दो ही बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है. इंग्लैंड ने दोनों ही बार जीत हासिल की है.
कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं मैच?
फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 13 नवंबर (रविवार) को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी देखा जा सकता है. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.
बारिश बन सकती है विलेन
रविवार और सोमवार दोनों ही दिन अच्छी खासी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. रविवार को फाइनल खेला जाना है लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो फिर सोमवार रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. यदि सोमवार को भी बारिश ने मैच नहीं होने दिया तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)