ENG vs PAK Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (11 नवंबर) के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दोपहर 2 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह बेहद खास मैच है. पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में असंभव सी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की नामुमकिन सी उम्मीद कर रही होगी. वहीं, इंग्लैंड इस मैच को जीत कर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम-4 में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना जरूरी है. अगर पाक टीम चेज़ करती है तो ऐसे में उसे इंग्लैंड से मिले टारगेट को 3.4 ओवर के भीतर हासिल करना होगा. यह दोनों ही परिस्थिति असंभव सी लग रही है. हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. ऐसे में थोड़ी उम्मीद तो रखी ही जा सकती है.
पिछली प्लेइंग-11 पर ही कायम रह सकता है भरोसा
पाकिस्तान को यह बड़ी जीत दर्ज करने के लिए अपने खिलाड़ियों से अभूतपूर्व प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके लिए पाकिस्तान अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 मैदान में उतारना चाहेगा. हालांकि पाकिस्तान के पास बेंच स्ट्रेंथ काफी कमजोर है. ऐसे में वह इस मैच में उसी टीम के साथ उतरेगा, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे जीत दिलाई थी. वैसे, यह मुकाबला ईडन गार्डन्स पर खेला जाना है. अगर यहां की पिच स्पिन फ्रेंडली नजर आती है तो पाक टीम में जरूर कुछ बदलाव हो सकते हैं.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
इंग्लैंड की टीम में नहीं है बदलाव की गुंजाइश
इंग्लैंड की टीम भले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है लेकिन उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्पॉट बूक करने के लिए इस मैच को जीतना होगा. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकट मिलेगी. मेजबान होने के नाते पाकिस्तान पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी में स्थान पक्का कर चुका है.
इंग्लैंड की टीम भी इस अहम मुकाबले में अपने सबसे बेस्ट ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगी. इस वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम अपने लगभग सभी खिलाड़ियों को आजमा चुकी है, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों से उसे निराशा हाथ लगी है. हालांकि पिछले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ बड़ी जीत ने टीम का मनोबल कुछ हद तक जरूर बढ़ाया होगा. ऐसे में आज के मैच में इंग्लिश टीम अपनी उसी प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है जिसने पिछले मैच में नीदरलैंड्स को तगड़ी मात दी थी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.
यह भी पढ़ें...