Naseem Shah Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला बुधवार को लाहौर में खेला जाना है. इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज नसीम शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम वायरल इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों से तेज बुखार था और टेस्ट के बाद पता चला कि इन्फेक्शन भी काफी प्रभावित कर रहा है.


आज तक पर छपी एक खबर के मुताबिक नसीम दो दिनों से बुखार की वजह से पीड़ित थे. उन्हें बुखार होने का कारण सीने में इन्फेक्शन का होना है. वे लाहौर के एक हॉस्पिटल में मंगलवार को भर्ती हुए हैं. नसीम काफी कमजोरी महसूस कर रहे थे. वे मंगलवार को पूरे दिन अपने रूम में ही रहे और कहीं भी बाहर नहीं निकले. हालात जब नहीं सुधरे तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. उनका डेंगू का टेस्ट हुआ है. लेकिन खबर लिखने तक रिपोर्ट नहीं आयी थी. 


गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 से पहले पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. टीम के अहम तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे हैं. वे रिहैब के लिए इंग्लैंड गए हैं. उनकी गैर मौजूदगी में टीम को नसीम से काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अब वे बीमार चल रहे हैं और यह पाक टीम के लिए दिक्कत वाली वात है. नसीम ने एशिया कप 2022 में प्रभावी प्रदर्शन किया था.  


बता दें कि 7 टी20 मैचों की सीरीज में पाक और इंग्लैंड के बीच चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन चारों मैचों के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. पाक को पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद उसे तीसरे मैच में 63 रनों से हार का सामना किया. उसने चौथे मैच में इंग्लैंड को 3 रनों से हरा दिया. 


यह भी पढ़ें : VIDEO: पहली बार अपने ससुराल वालों से मिलकर इमोशनल हुए Hardik Pandya, शेयर किया वीडियो


Pakistan के पास नहीं है Hardik Pandya जैसा फिनिशर, शाहिद अफरीदी ने किया बड़ा दावा