PAK vs ENG: पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के नसीम शाह, कहा- 'आप हमें भी मारना चाहते हैं', देखें Video
Pakistan vs England: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह एक पत्रकार के सवाल से काफी नाराज हो गए. पत्रकार ने उनसे रावलपिंडी की पिच से संबंधित सवाल पूछा था.
Naseem Shah On Pakistani Journalist: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 657 रन बनाए. जिस तरह पहली इनिंग्स में इंग्लैंड के बल्लेबाज हावी रहे उससे देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है. जब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मैच के दूसरे दिन नसीम शाह से पिच के बारे में पूछा तो वह नाराज हो गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पत्रकार को ऐसा जवाब दिया जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. लेकिन बाद में पत्रकार ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. नसीम ने इंग्लैंड की पहली पारी में 24 ओवर की गेंदबाजी में 140 रन खर्च किए थे.
सवाल-जवाब
पत्रकार- पाकिस्तानी पत्रकार ने नसीम शाह से कहा कि करीब 40 साल पहले फैसलाबाद में एक ऐसी ही पिच थी. तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने बॉलिंग करते वक्त कहा था जब मैं मर जाऊं तो मुझे इस विकेट पर दफन किया जाए. तो क्या आप समझते हैं कि यह कुछ ऐसी विकेट है?
नसीम शाह- (पत्रकार को बीच में रोकते हुए) सर, क्या आप भी मुझे मारने के चक्कर में हैं? आप क्यों चाहते हैं कि मैं अभी मर जाऊं?
पत्रकार- अल्लाह न करे.
पत्रकार ने की नसीम के साथ बदसलूकी
इस दौरान पत्रकार ने जोरे देते हुए कहा, नसीम शाह आप मेरी बात सुनें. आप मेरी सलवार कमीज पर न जाएं कि मैं नया आया हूं. मैं तब से स्पोर्ट्स कवर रहा हूं जब आप पैदा भी नहीं हुए थे.
इंग्लैंड ने बनाए 657 रन
रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए. इंग्लिश टीम की तरफ से हैरी ब्रूक 155. जैक क्राऊली 122, बेन डकेट 107 और ओली पोप ने 108 रन की पारी खेली थी. वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में भी शानदार शुरुआत की. मैच के तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 114, और इमाम उल हक ने 121 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना लिए थे. बाबर आजम 90 और सऊद शकील 23 रन पर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट पर भड़के दीपक चाहर, बोले- 'बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला'