Pakistan vs England Nasim Shah: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान यह घरेलू सीरीज पहले ही 2-0 से गंवा चुका है. ऐसे में तीसरे मैच से पहले नसीम का बाहर होना पाकिस्तान के लिए काफी मुसीबतें बढ़ा सकता है.
नसीम शाह हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों की इंजरी से काफी परेशान है. अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले नसीम शाह के बाहर होने से पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है. पीसीबी के अनुसार नसीम अपनी चोट से उबरने के पहले लाहौर में हाई परफॉर्मेंस सेंटर जाएंगे. नसीम को पहले टेस्ट मैच के दौरान ही कंधे में फील्डिंग के दौरान तकलीफ हुई थी. नसीम इस चोट के कारण ही दूसरे टेस्ट मैच से भी दूर रहे थे.
हारिस रउफ भी हो चुके हैं बाहर
नसीम से पहले ही पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. वह रावलपिंडी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटल हो गए थे. रउफ के अलावा इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी मौजूद नहीं हैं वह भी चोट के कारण इस सीरीज से दूर हैं.
आपको बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 की अजय बढ़त बना ली है. इंग्लैंड टीम ने दोनों ही मैचों में पाकिस्तान को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया और इस सीरीज के दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. अब तीसरे टेस्ट मैच में एक ओर इंग्लैंड पाकिस्तान को उनके ही घर में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पाकिस्तान टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी लाच बचाने उतरेगी.
यह भी पढ़ें: