PAK vs ENG: पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में लगा तीसरा शतक, बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने टीम की तरफ से तीसरा शतक लगा दिया है.
![PAK vs ENG: पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में लगा तीसरा शतक, बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन PAK vs ENG: Pakistan's captain Babar Azam hit third century form in first innings against England PAK vs ENG: पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में लगा तीसरा शतक, बाबर आजम का दमदार प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/61b3c4301628610155cf9b62e9a3ff941670065012359582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में बल्लेबाज़ अलग ही रूप में दिखाई दे रहे हैं. पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने धूम मचाई, अब पाकिस्तान के बल्लेबाज़ धूम मचा रहे हैं. आज टेस्ट का तीसरा दिन है और अब तक पाकिस्तान की तरफ से तीन शतक लगाए जा चुके हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने भी शतक जड़ दिया है. बाबर शतक जड़ने के बाद क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस खबर को लिखे जाने तक बाबर 121 रनों पर खेल रहे हैं.
ओपनर्स ने लगाया शतक
कप्तान बाबर आज़म से पहले टीम के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक भी शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे थे. अब्दुल्ला शफीक ने 203 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा इमाम उल हक़ ने 207 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 15 चौके और 2 छक्के लगाए.
लय में दिखे बाबार आज़म
बाबार आज़म इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए दिख रहे हैं. नंबर चार पर बल्लेबाज़ के लिए बाबार ने टीम का मोर्चा संभाला. इस वक़्त बाबार आज़म के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस खबर को लिखे जाने तक पाकिस्तान टीम 4 विकेट के नुकसान पर 444 रन बना चुकी है. अभी पाकिस्तान को लीड पूरी करने के लिए 213 रनों की दरकार है.
Babar Azam with a 100 too! Delicious 😋 #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/e0p68oHNG0
— 🕊 (@HeyitsRabea) December 3, 2022
इंग्लैंड की तरफ से लगे थे चार शतक
पहले बल्लेबाज़ की करने के उतरी इंग्लैंड पहली पारी में 657 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से कुल चार शतक जड़े गए थे. इसमें जैक क्राउली ने 122, बेन डकट ने 107, ओली पोप ने 108 और हैरी ब्रूक ने 153 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी के दौरान हैरी ब्रूक का स्ट्राइक रेट 131.90 का रहा था.
ये भी पढ़ें...
PAK vs ENG: जो रूट ने मैच के दौरान जैक लीच के सिर पर रगड़ दी बॉल, वायरल वीडियो में देखें कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)